छुप्पा - छुप्पी : आदेश कुमार पंकज



चन्दा मामा नीलाम्बर में ,
कभी निकलते , कभी हैं छिपते
चन्दा मामा हमें बता दो ,
किस पथ तुम हो चलते फिरते
छुप्पा - छुप्पी का यह खेल ,
हमको भी सिखलाओ तुम
हम सब बच्चे तुम्हें बुलाते ,
अब , नीचे भी जाओ तुम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग़ज़ल

दोहा

मुक्तक