आदेश कुमार पंकज :सीता राम

सीता राम जय सीताराम
सबके रक्षक सीता राम
कौशल्या का नंदन जो ,
अवधपुरी का चंदन जो ,
जन - जन का है वंदन वो ,
सीता राम जय सीता राम
सबके रक्षक सीता राम । ।
मात - पिता की आज्ञा धारी ,
चौदह वर्ष हुए वन चारी ,
राज्य - भोग को त्याग दिया ,
सीता राम जय सीता राम
सबके रक्षक सीता राम । ।
खर -दूषण को मार गिराया ,
रावण को था मजा चखाया ,
राज्य विभीषण को दिलवाया ,
सीता राम जय सीता राम
सबके रक्षक सीता राम । ।
सबके पालन हार हैं जो ,
सबके तारण हार हैं जो ,
हम सबके आधार हैं जो ,
सीता राम जय सीता राम
सबके रक्षक सीता राम । ।
दीनबन्धु - दीनेश्वर वो ,
जगती के जदीश्वर वो ,
कण - कण के परमेश्वर वो ,
सीता राम जय सीता राम
सबके रक्षक सीता राम । ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग़ज़ल

दोहा

मुक्तक