छुप्पा - छुप्पी : आदेश कुमार पंकज

चन्दा मामा नीलाम्बर में ,
कभी निकलते , कभी हैं छिपते ।
चन्दा मामा हमें बता दो ,
किस पथ तुम हो चलते फिरते ।
छुप्पा - छुप्पी का यह खेल ,
हमको भी सिखलाओ तुम ।
हम सब बच्चे तुम्हें बुलाते ,
अब , नीचे भी आ जाओ तुम ।
हमको भी सिखलाओ तुम ।
हम सब बच्चे तुम्हें बुलाते ,
अब , नीचे भी आ जाओ तुम ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें