आदेश कुमार पंकज : बाबू जी

रोज़ समय पर पढ़ना है ,
अच्छे बच्चे बनना है ।
पढ्र लिख जब हम जायेंगे ,
बाबू जी कह लायेंगे ।
नहीं किसी से कभी डरेंगे ,
बाधाओं से सदा लड़ेंगे ।
ऊँचे - ऊँचे काम करेंगे ,
पापा जी नाम करेंगे ।
बाधाओं से सदा लड़ेंगे ।
ऊँचे - ऊँचे काम करेंगे ,
पापा जी नाम करेंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें